बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश के इस निर्णय से गदगद हो गए जीतनराम मांझी, प्रशंसा में जमकर पढ़े कसीदे....

CM नीतीश के इस निर्णय से गदगद हो गए जीतनराम मांझी, प्रशंसा में जमकर पढ़े कसीदे....

PATNA: बिहार के नियोजित शिक्षक वेतनमान को लेकर काफ़ी दिनो से हड़ताल पर थे. हड़ताल कर रहे शिक्षकों को नीतीश कुमार ने कई बार ड्यूटी ज्वाइन करने की अपील की थी. लेकिन शिक्षक अपने मांग पर अड़े रहे और हड़ताल जारी रखा. 

धीरे धीरे हड़ताल हिंसक होने लगा जिसके बाद मुख्यमंत्री ने हड़ताल कर रहे शिक्षकों पर एफआइआर करने के आदेश दिए थे. लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों को राहत देते हुए उनपर दर्ज हुए मुक़दमे को वापस लेने के आदेश दिए है.

इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम नेता जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री के इस फ़ैसले का समर्थन किया है. साथ ही उन्होने शिक्षकों पर हुए एफआइआर को वापस लेने के फ़ैसले के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया है. 

उन्होंने कहा कि  शिक्षकगण अपने वेतनमान को लेकर हड़ताल में थे, जिसके बाद उनके ऊपर जो दंडात्मक  कारवाई प्रसाशन द्वारा हुई थी,जिसे मुख्यमंत्री ने माफ़ करने का फ़ैसला लिया है.हम उसका समर्थन करते है. साथ ही उन्होने शिक्षकों के वेतनमान के मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह भी किया है. 

Suggested News