बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पत्रकार राजदेव हत्याकांड CBI कोर्ट में सुनवाई आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शहाबुद्दीन और लड्ड मियां की हुई पेशी

पत्रकार राजदेव हत्याकांड CBI कोर्ट में सुनवाई आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शहाबुद्दीन और लड्ड मियां की हुई पेशी

MUZAFFARPUR : सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में आज मुजफ्फरपुर CBI कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले के आरोपी तिहाड़ जेल में बंद सिवान के पूर्व बाहुबली राजद सांसद और भागलपुर जेल में बंद लड्डन मियां की पेशी हुई। 

स्पेशल जज राधेश्याम शुक्ला की अदालत में इन दोनों आरोपियों की पेशी वीडियो कॉंन्फ्रेंसिग के जरिए हुई। वकील शरद सिन्हा ने बताया कि दोनो आरोपियों की आज पेशी हुई है। कल फिर इस मामले पर सुनवाई होगी।

बता दें कि सीवान जिले में 13 मई, 2016 को पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजदेव रंजन सीवान में एक दैनिक अख़बार के ब्यरो चीफ थे। शहर के बीचोंबीच अपने कार्यालय के रास्ते में अपराधियों ने इनकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शहर से लेकर पूरे देश में काफी हंगामा मचा था।

राजदेव रंजन हत्याकांडमें शहाबुद्दीन समेत सात लोगों के ख़िलाफ़ आरोपी बनाये गये थे। मुजफ़्फ़रपुर स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन पर आरोप तय हुआ था। शहाबुद्दीन फ़िलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बन्द हैं।

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार 

Suggested News