डेस्क... जज साहब को फ्रॉड का ऑडी कार उपयोग करना महंगा पड़ गया। मामले के खुलासे के बाद हाईकोर्ट ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। मामला उत्तराखंड का है। देहरादून के जिला जज को उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सस्पेंड कर दिया है। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने देहरादून जिला जज प्रशांत जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि जिला जज जोशी 2 दिन मसूरी कोर्ट सरकारी वाहन से न जा कर केके सोनी नामक व्यक्ति की ऑडी कार से गए थे। जिस शख्स की ऑडी कार पर वे कोर्ट गए थे उसके खिलाफ कुछ दिन पहले ही राजपुर थाने में 420 एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने इस कार के नंबर का उल्लेख भी अपने आदेश में किया है और इसे सरकारी सेवा मानकों का उल्लंघन माना है ।आदेश में कहा गया है कि जिला जज के रूप में उनके पास वाहन उपलब्ध होने के बाद भी ऐसा करना गंभीर चूक है।