बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UP NEWS : जंगल से भटककर आबादी वाले क्षेत्र में घुसा तेंदुआ, रेंजर सहित 14 लोगों को किया जख्मी

UP NEWS : जंगल से भटककर आबादी वाले क्षेत्र में घुसा तेंदुआ, रेंजर सहित 14 लोगों को किया जख्मी

KUSHINAGAR : कुशीनगर जनपद के खडडा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह से तेंदुआ ने रिहाइशी इलाके में तहलका मचा रखा है. अब तक रेंजर खडडा सहित 14 लोग तेंदुआ के हमले में जख्मी हो चुके हैं. कुशीनगर व महराजगंज की संयुक्त वन विभाग की टीम पकड़ने का प्रयास कर रही है. लेकिन अभी तक टीम को सफलता नहीं मिली है. 

बताया जा रहा है की 26 मार्च को जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम लखुआ - लखुइ  में भटक कर तेंदुआ पहुंच गया और कई घंटे तक तांडव मचाते हुए 7 लोगों को जख्मी कर दिया. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद  तेंदुआ लापता हो गया. कुशीनगर व महाराजगंज के वन विभाग की संयुक्त टीम कांबिग कर पकड़ने का प्रयास कर रही थी. वन विभाग के लोग यह समझ रहे थे की अब वह जंगल की तरफ चला गया होगा. तभी अचानक गुरुवार की सुबह तेंदुआ फिर प्रकट हो गया और खड्डा थाना क्षेत्र के ही भेड़ी जंगल गांव के पास शौच करने गए सुकई व नथुनी के ऊपर धावा बोल दिया. जिसमें सुकई  गंभीर रूप से घायल हो गये. तेंदुआ ने पटखौली गांव के 2 किसानों को घायल कर दिया और छोटी गंडक नदी के झाड़ियों में छिप गया. जानकारी होने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वन विभाग की टीम भी पहुंच गई. इसी बीच  तेंदुआ को खोजते हुए कुछ लोग नदी की तरफ झाड़ी में गए. तभी तेंदुए ने हमला कर दो लोगों को जख्मी कर दिया. 

ड्रोन कैमरे व पिजरे मे बकरी बांध, जाल लेकर खोज शुरू किया गया. मौके पर कुशीनगर के डीएफओ अविनाश कुमार, एसडीएम खडडा अरविंद कुमार, तहसीलदार खड्डा डॉ एसके राय ,रेंजर खड्डा बीके यादव, थाना अध्यक्ष खडडा आरके यादव, थानाध्यक्ष हनुमानगंज ज्ञानेंद्र राय सहित बड़ी संख्या में फोर्स पहुंच कर गाड़ी में लगे हूटर बजाकर व शोर मचाते हुए घेराबंदी कर दिया. तभी तेंदुआ ने जाल की ओर छलांग लगा दिया. सामने पड़े रेंजर खडडा बीके यादव व फोरेस्ट गार्ड शत्रुघन ठाकुर को घायल कर दिया.  इसके बाद वह महराजगंज जनपद की सीमा में पटखौली गाँव की ओर भाग गया. वन विभाग की टीम उसका पीछा कर रही है. लेकिन तेंदुआ अभी तक पकड़ में नहीं आया है. 

कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट 

Suggested News