बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PMCH स्ट्राइक : अबतक एक दर्जन मरीजों की मौत, मंत्री मंगल पाण्डेय बोले - आज जूनियर डॉक्टरों से होगी बातचीत

PMCH स्ट्राइक : अबतक एक दर्जन मरीजों की मौत, मंत्री मंगल पाण्डेय बोले - आज जूनियर डॉक्टरों से होगी बातचीत

पटना- पीएमसीएम में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीज और मरीजों के परिजन हलकान हैं. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से अबतक एक दर्जन मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 200 से ज्यादा मरीजों ने दूसरे अस्पताल का रुख किया है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने हड़ताल की स्थिति को देखते हुए आज जूनियर डॉक्टरों से बातचीत करने का भरोसा दिया है. 


जानकारी के मुताबिक जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से अबतक 9 मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं. मालूम हो कि कल शिशू वार्ड में एक बच्ची ने भी इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया था. सोमवार को ही शिशू वार्ड मे जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया था. जूनियर डॉक्टरों का आरोप था कि मरीज के परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की है जिसमें एक डॉक्टर दीनानाथ घायल हो गए थे. इस मारपीट की घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों ने बैठक की और फिर काम बंद करने ऐलान कर दिया. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों की परेशानी बढ़ गए हैं. सूबे के सबसे बड़े अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से हडकंप मचा हुआ है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सरकारी पहल नहीं होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  

Suggested News