बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

परीक्षा केंद्र बदलने पर जूनियर डॉक्टरों का फूटा गुस्सा, एसकेएमसीएच में इमरजेंसी सेवा कराया बंद

परीक्षा केंद्र बदलने पर जूनियर डॉक्टरों का फूटा गुस्सा, एसकेएमसीएच में इमरजेंसी सेवा कराया बंद

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के फाइनल ईयर के छात्रों ने आज जमकर हंगामा किया. उन्होंने अस्पताल में आपातकालीन सेवा को पूरी तरह बाधित कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल ने प्रदर्शन भी किया. जूनियर डॉक्टरों ने बताया की पिछले साल उनके परीक्षा के सेंटर एमआईटी में दिया गया था. 

इसे भी पढ़े : लिफ्ट मांगने के बहाने एमआर की स्कूटी पर बैठे अपराधी, फिर मार दी गोली, पढ़िए पूरी खबर

जहाँ परीक्षा के दौरान उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया था. उन्हें विश्वविद्यालय से एमआईटी छोड़कर कहीं भी सेंटर देने की मांग की थी. यहाँ तक की वे लोग पटना भी आने को तैयार थे. लेकिन फिर उनका सेंटर एमआईटी ही कर दिया है. इसके लिए उन्होंने कल ही केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री से भी बात की थी. 

इसे भी पढ़े : मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री ने किया सम्मान समारोह का आयोजन, कई पत्रकारों को किया सम्मनित

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने भी विश्वविद्यालय प्रशासन से बात किया था. इसके बावजूद उनकी मांगे नहीं मानी गयी. कल छात्र ओपीडी सेवा को भी बाधित करेंगे. 

इसे भी पढ़े : कल झारखण्ड विधानसभा के नए स्पीकर का होगा शपथ ग्रहण, जानिए किसके नाम की हुई घोषणा...

बताते चलें की फाइनल परीक्षा आठ जनवरी से शुरू होनेवाला है. 

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट    

Suggested News