बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एनएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हडताल तीसरे दिन भी जारी, मरीजों के परिजनों ने किया जमकर हंगामा

एनएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हडताल तीसरे दिन भी जारी, मरीजों के परिजनों ने किया जमकर हंगामा

PATNA : बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में तीसरे दिन भी जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल जारी रहा. हड़ताल के काऱण अस्पताल में इमरजेंसी और ओपीडी सेवा पूरी तरह प्रभावित रही. अस्पताल में नए मरीजो को भर्ती नही लिया गया. जिससे नाराज परिजनों ने NMCH पथ को जाम कर जमकर हंगामा किया. 

इसे भी पढ़े : पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, हथियार बनाने के उपकरण के साथ दो को किया गिरफ्तार

इस मौके पर मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मरीजों के परिजनों का कहना था कि गरीब तबके के मरीजों के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल बनाया गया है. 50 किलोमीटर दूर इलाके से मरीज यहाँ पहुंच रहे है.

इसे भी पढ़े : वाल्मीकिनगर इको पार्क के दीदार के लिए और करना होगा इन्तजार, नए साल में हो सकती है शुरुआत 

लेकिन अस्पताल में हड़ताल बता कर इलाज नहीं किया जा रहा है. इससे यहां पर लाये गए मरीजों का तबियत ज्यादा ख़राब हो रहा है. इसके बावजूद कोई यहाँ सुनने को तैयार नहीं है. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से मरीज के इलाज की व्यवस्था किये जाने की मांग की. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News