बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के NMCH में बच्चे की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट...हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर

पटना के NMCH में बच्चे की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट...हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर

PATNA:  राजधानी का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल NMCH में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब शिशु विभाग में 12 वर्षीय बच्चे रजनीश की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट और झड़प के बाद हंगामा हो गया। घटना के बाद NMCH के जूनियर डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है। 

बताया जाता है कि खुशरूपुर के रहने वाली शोभा देवी डेंगू से पीड़ित अपने बच्चे रजनीश का इलाज कराने NMCH आयी थी। जहां तीन दिनों से शिशु विभाग में रजनीश का इलाज चल रहा था।परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में उसे समुचित चिकित्सा व्यवस्था न मिलने और डॉक्टरों की लापरवाही से उसके बच्चे की मौत हो गई।

मारपीट की घटना से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। उनकी मांग है कि जब तक उन्हें समुचित सुरक्षा नहीं उपलब्ध करायी जाती है तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे।

वहीं एनएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. गोपाल कृष्ण ने कहा कि इस मामले की जाँच की जा रही है और अस्पताल में उत्पात मचाने वाले परिजनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे जूनियर डॉक्टरों से बात कर उन्हें हड़ताल खत्म करने को कहेंगे।

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट

Suggested News