बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इस जिले में एसआई, एएसआई सहित 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिए वजह

बिहार के इस जिले में एसआई, एएसआई सहित 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिए वजह

KAIMUR : बालू लदे ओवरलोड ट्रकों से अवैध उगाही करने के मामले में कैमूर एसपी ने कुदरा थाने के एएसआई और एसआई सहित कुल 18 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीँ एक इंट्री माफिया को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक कार और पैसा हुआ जब्त किया गया है. 

गिरफ्तार इंट्री माफिया एक सप्ताह पहले भी ट्रक एंट्री कराने के जुर्म में जेल गया था. अब ड्यूटी पर तैनात और पदाधिकारियों के संलिप्तता की जांच की जा रही है. 

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया बालू ओवरलोडिंग को रोकने के लिए पछाहगंज के पास एनएच 2 पर चेकनाका बनाया गया है, जहां 24 घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई है. देर रात्रि एक छापामारी दल का गठन किया गया. 

जब यह टीम पछाहगंज के पास चेक पोस्ट पर पहुंची तो पुलिसकर्मी बालू लदे ओवरलोड ट्रकों से पैसा ले रहे थे. अनियमितता के आरोप में एसआई, एएसआई सहित कुल 18 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. 

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट 

Suggested News