बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना, बक्सर एवं मोकामा, दानापुर के बीच एक-एक जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना, बक्सर एवं मोकामा, दानापुर के बीच एक-एक जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन

PATNA : कोरोना संक्रमण को लेकर रेलगाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. हालाँकि अब अनलॉक के दौरान कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. एक बार फिर रेलवे की ओर से रेलयात्रियों को राहत दी गयी है. इसी कड़ी में पटना और बक्सर एवं मोकामा और दानापुर के बीच कल दिनांक 22.10.2020 से अगले आदेश तक एक-एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है 

विवरण निम्नानुसार है -

03217 मोकामा-दानापुर मेमू स्पेशल - यह मेमू स्पेशल 63217 मोकामा-दानापुर मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी. यह मोकामा से 06.05 बजे खुलकर 09.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.  

03218   दानापुर- मोकामा मेमू स्पेशल - यह मेमू स्पेशल 63218 दानापुर मोकामा मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी. यह दानापुर से 17.55 बजे खुलकर 21.30 बजे मोकामा पहुंचेगी.  

03261 पटना-बक्सर मेमू स्पेशल - यह मेमू स्पेशल 63261 मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार पटना और बक्सर के बीच चलेगी. यह पटना से 18.30 बजे खुलकर 23.45 बजे बक्सर पहुंचेगी. 

03262 बक्सर-पटना मेमू स्पेशल - यह मेमू स्पेशल 63262 मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार बक्सर और पटना के बीच चलेगी. यह बक्सर से 04.55 बजे खुलकर 08.55 बजे पटना पहुंचेगी. 

पटना से देबांशु प्रभात की रिपोर्ट

Suggested News