बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में गंगा का जल स्तर बढने पर कल्याणपुर मोतीचक दियरा हुआ जल मग्न, नाव बना सहारा, नहीं मिली प्रशासन की मदद

भागलपुर में गंगा का जल स्तर बढने पर कल्याणपुर मोतीचक दियरा हुआ जल मग्न, नाव बना सहारा, नहीं मिली प्रशासन की मदद

BHAGALPUR : भागलपुर सुलतानगंज में गंगा का जल स्तर बढने पर बाढ का खतरा मंडराने लगा है। यहां सुलतानगंज प्रखण्ड के कल्याणपुर मोतीचक दियरा बाढ़ के चपेट में आने पर कई घरों एंव आनेजाने वाले रास्ते एंव कई  एकड़ खेतों में जल मग्न हो गए हैँ , जिससे यहां रहनेवाले लोगों को परेशानी बढ़ गई है। 

ग्रामीण विनोद मंडल, गौतम कुमार, महिला सविता देवी ने बताया कि लगतार चार व पांच दिन से गंगा का जल स्तर बढने पर कल्याणपुर मोतीचक दियरा बाढ़ के चपेट में आ गया जो कई घरों, और कई एकड खेतों में पानी आ गया है और आनेजाने वाले रास्ते में गंगा का पानी आ जाने से नाव के सहारे किसी तरह काम कर रहे हैं और अबतक जिला प्रशासन के द्वारा कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचने पर हम लोग अपने से नाव बनाकर आन जाना कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि अगर लगातार इसी तरह गंगा का जल स्तर बढने पर सारे गाँव जल मग्न हो जाएगे और सरकार के द्वारा जो हमलोगों पर्चा दिया गया है। उस जमीन पर अबतक अंचला अधिकारी के द्वारा नहीं बसाने पर हर वर्ष बाढ़ चपेट झेलना पड़ रहा है। इस दौरान इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर 

Editor's Picks