बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैशाली के महुआ में केंद्र सरकार पर जमकर बरसे कन्हैया, कहा बुनियादी मुद्दों से बचने के लिए लाया गया है सीएए

वैशाली के महुआ में केंद्र सरकार पर जमकर बरसे कन्हैया, कहा बुनियादी मुद्दों से बचने के लिए लाया गया है सीएए

VAISHALI : आज महुआ में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कन्हैया कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने विकास के असली मुद्दा से भटकाने के लिए एनआरसी का बखेड़ा खड़ा किया है. 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बुनियादी सवालों से बचने के लिए एनआरसी मुद्दा लाया है. कन्हैया कुमार ने कहा कि एनआरसी लाने के बाद देश के नागरिकों के सामने दोहरा चुनौती है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां देश के लोगों को अपनी नागरिकता बचाने की चुनौती है. 

वहीं दूसरी तरफ रोजी रोटी और आत्म सम्मान की लड़ाई लड़ने की चुनौती है. उन्होंने सीधे पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह लोकतंत्र है. लेकिन नरेंद्र मोदी फिल्म की तरह मोदी सरकार पार्ट वन और पार्ट 2 का नारा देकर सरकार में आगे भी बने रहना चाहते हैं. 

हालाँकि वे अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे. यही नहीं उन्होंने नीतीश सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा कि आगामी 27 फरवरी को जन गण मन यात्रा के तहत पटना के गांधी मैदान में आयोजित सभा के बाद सविनय अवज्ञा आंदोलन किया जाएगा.

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News