कांवरिया वेशभूषा में करता था हथियारों की तस्करी, मेले के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

BANKA : बांका जिले के सुईया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को कांवरिया वेशभूषा में एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
बताया जा रहा है कि सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कांवरिया पथ पर कांवरिया वेशभूषा में हथियार तस्कर हथियार सप्लाई कर रहे है। इसी सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कांवरिया पथ के अम्माटीला जंगल के समीप गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देख संदेह हुआ।
जिस दौरान उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से एक देशी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान मुंगेर जिले के माहदेवपुर मौली गांव के भरत तांती का पुत्र सोनू कुमार है।
जो कांवरिया वेशभूषा में हथियार सप्लाई का काम करता था। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य मामले का पता लगाया जा रहा है।