बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में कटाव की भेंट चढ़ा स्कूल का भवन, दहशत में ग्रामीण

भागलपुर में कटाव की भेंट चढ़ा स्कूल का भवन, दहशत में ग्रामीण

BHAGALPUR : भागलपुर में कोसी का जलस्तर बढ़ने से कोसी उफान पर है. कोसी ने अपना रुद्र दिखाना शुरू  कर दिया है. नवगछिया के बिहपुर प्रखंड की हरियो पंचायत के गोविंदपुर गांव में कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. 

जलस्तर बढ़ने से कटाव जारी है. कटाव के चपेट में आने से 106 परिवार समेत पूरा गांव विस्थापित हो चुका है. कटाव पीड़ित सभी परिवार हरियो कोसी बांध पर शरण लिए हुए है. उधर गाँव के मध्य विद्यालय का भवन कटाव की चपेट मे आने से विद्यालय का भवन का पिछले हिस्से कोसी की धार में समा गया. 

हालांकि अच्छी खबर है कि समय पर सभी कोई कटाव इलाके से दूर जा चुके थे. जिससे जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ. लोगों के मुताबिक हर साल इलाके में बाढ़ के चपेट में आने से सब कोई अपना आशियाना और अपनों को खो देते है. 

लेकिन ये सरकार समय रहते हुए फ्लड फाइटिंग की कार्यवाही नही करती है. बाढ़ का समय आते ही जिला प्रशासन से लेकर सरकार की नींद तो खुलती है. लेकिन तबतक सभी अपना कुछ न कुछ खो देते है. ऐसे में देखना होगा कि इलाके के लोग कबतक इस समस्या से जदोजहद करते रहेंगे.

भागलपुर के नवगछिया से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट

Suggested News