बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुणे हादसे में मजदूरों की मौत के बाद अलर्ट मोड में कटिहार जिला प्रशासन, परिजनों को मदद का दिया भरोसा

पुणे हादसे में मजदूरों की मौत के बाद अलर्ट मोड में कटिहार जिला प्रशासन, परिजनों को मदद का दिया भरोसा

KATIHAR : महाराष्ट्र के पुणे स्थित यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में गुरुवार देर रात एक बड़े हादसे में कटिहार के रहनेवाली पांच मजदूरों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि एक निर्माणाधीन मॉल का स्लैब गिरने से ये हादसा हुआ है। मृतक सभी मजदूर कटिहार बारसोई अनुमण्डल से  है, जिसमें मजरुम हुसैन(धचना, बारसोई ), तजिब आलम(बलिया बैलोंन ,भाई नगर), साहिल मोहम्मद (आजमनगर, बेलवा), मोहम्मद समीर (आजमनगर,बाघोरा) और मोबिद आलम (चौन्दी बारसोई) के बताये जा रहे हैं। 

एडीएम विजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा की जिला प्रशासन लगातार पुणे प्रशासन से संपर्क में है और वहां के सभी प्रक्रिया समाप्त करने के बाद हवाई मार्ग से सभी पांचों डेड बॉडी को निकटवर्ती बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचाया जाएगा। 

जिसके बाद बारसोई अनुमंडल के एसडीओ और श्रम विभाग को पांचो परिवार के लोगों के डेड बॉडी उन तक पहुंचाते हुए अंत्येष्टि प्रक्रिया के साथ-साथ मुआवजे की प्रक्रिया के लिए भी निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन ने पूरे मामले पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को यथासंभव मदद का भरोसा दिया है।


कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News