बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति, 220 करोड़ की लागत से बननेवाले वाटर ड्रेनेज योजना को मिली मंजूरी

कटिहार को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति, 220 करोड़ की लागत से बननेवाले वाटर ड्रेनेज योजना को मिली मंजूरी

KATIHAR : बरसात के दिनों में अब कटिहार शहर पानी पानी नहीं होगा. इसके स्थाई समाधान के राह में कटिहार नगर प्रशासन ने कदम बढ़ाया है. बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तारकिशो प्रसाद के प्रयास से कटिहार के लिए स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज योजना स्वीकृत हो गया है. 

नगर आयुक्त मिनेन्द्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के लिए फर्स्ट फेज में 220 करोड़ 50 लाख 92 हज़ार रुपया स्वीकृत हुआ है. 3 साल में लगभग 25 किलोमीटर नाला निर्माण के माध्यम से शहर के जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. फिर दूसरे फेज में शहर से निकलने वाले गंदे पानी को साफ कर नहर या नदी के माध्यम से शहर से बाहर किया जाएगा. 

वहीँ महापौर शिवराज पासवान ने कहा कि यह शहर के लिए अत्यंत आवश्यक था और उपमुख्यमंत्री ने जिस तरह से बोर्ड में इस काम को पारित करवाया है. इसके लिए पूरी नगर निगम परिवार उनका शुक्रिया अदा करता है. 

कटिहार से श्याम कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News