बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सराहनीय सेवा की बदौलत कटिहार के भुवन बने "ऑक्सीजन मैन", जरूरतमंदों को देते हैं निःशुल्क सिलेंडर

सराहनीय सेवा की बदौलत कटिहार के भुवन बने "ऑक्सीजन मैन", जरूरतमंदों को देते हैं निःशुल्क सिलेंडर

KATIHAR : कोरोना संकट के बीच देशभर में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की परेशानी की खबर सुर्खियों में रहा है. इस बीच कटिहार के भुवन अग्रवाल ने जरूरतमंद लोगों के लिए नि: शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने की एक नायाब सेवा का शुरुआत किया है. 

सेवा के दौरान खलल ना पड़े. इसलिए भुवन अपने सहयोगी और संस्था के माध्यम से अपने घर से ही इस कार्य को चला रहे हैं. ताकि 24 घंटा लोगों को सेवा दे सके. भुवन कहते हैं कि इसके लिए कोई स्टाफ नहीं है. वह खुद ही घर पर मौजूद रहते हैं और लोगों को अपने नया टोला स्थित आवास से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाते हैं. 

वर्षों से सामाजिक सेवा से जुड़े हुए भुवन के सेवा के बारे में लोग कहते हैं की जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर भुवन अक्सर लोगों की सेवा करते हैं. 

अब जरूरतमंदों के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने से भुवन की पहचान पूरे शहर में "ऑक्सीजन मैन" के रूप में हो गयी है. उधर भुवन कहते हैं कि बस लोगों का प्यार है और इसी से खुश है कि उन्हें जरूरतमंदों की सेवा का एक अवसर मिला है. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News