बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किसान बिल के विरोध के बीच कटिहार में अडानी ग्रुप बना रहा साइलो गोदाम, पढ़िए पूरी खबर

किसान बिल के विरोध के बीच कटिहार में अडानी ग्रुप बना रहा साइलो गोदाम, पढ़िए पूरी खबर

KATIHAR : कटिहार के माइल वासा इलाके में आधुनिक अनाज भंडारण के व्यवस्था वाले साइलो गोदाम बन रहा है. पचास हजार मेट्रिक टन अनाज भंडारण के क्षमता वाले इस गोदाम का निर्माण लगभग 50 करोड़ से भी अधिक राशि से हो रहा है. हालांकि इसका निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है. लेकिन जल्द इसकी निर्माण प्रक्रिया पूरी  कर ली जाएगी. 

इसका निर्माण अदानी ग्रुप द्वारा करवाया जा रहा है. एफसीआई परामर्श दात्री समिति के मोहम्मद जाहिद कहते हैं की अनाज भंडारण क्षमता वाले गोदाम बन जाने से न सिर्फ कोसी और सीमांचल के बल्कि पूरे बिहार को किसानों को लाभ पहुंचेगा. 

बताते चलें देशभर में केंद्र सरकार द्वारा 6 साइलो गोदाम निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें पंजाब 2, दिल्ली में 1, असम में 1 और बिहार में एक बताया जा रहा है. ये साइलो गोदाम बन जाने से इस बड़े इलाके के किसान जो अपने उत्पादित अनाज को रख रखाव के अभाव से सस्ते दाम में  बेचते थे. इस को बन जाने से उस से निजात मिलने की उम्मीद है. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News