कटिहार : कुरसेला में व्यवसायी राजू चौरसिया की गुमशुदगी मामले ने पकड़ा तूल, विरोध में बाजार बंद, पुलिस पर गंभीर आरोप

कटिहार : कुरसेला में  व्यवसायी राजू चौरसिया की गुमशुदगी मामल

कटिहार में पिछले 40 घंटा से अधिक समय बीतने के बावजूद कुरसेला के मशहूर व्यवसायी राजू चौरसिया की गुमशुदगी पर अब तक कुछ भी पता नहीं चलने का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. इसी को लेकर कुरसेला बाजार के व्यवसायियों ने बाजार बंद कर अपना विरोध जताया.

व्यवसाईयों ने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है राजू चौरसिया का अपहरण हुआ हो लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है, हाल के दिनों में कुरसेला में बढ़ते अपराध का जिक्र करते हुए लोगों ने कहा कि इससे पहले भी चंदन यादव  गायब हो चुके हैं और अब तक भी उनका कोई आता-पता नहीं चला है.

 इसी बढ़ते अपराध को लेकर कुरसेला के व्यवसायों ने बाजार बंद कर विरोध जाता रहे हैं। बहरहाल व्यवसायी राजू चौरसिया की गुमशुदगी का मामला तूल पकड़ लिया है. लोगों पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे हैं. अब देखना होगा पुलिस इस मामले को कितना जल्दी सुलझा पाती है.