कटिहार में तेजस्वी यादव ने किया चुनावी सभा, कहा सरकार बनी तो 10 लाख लोगों को देंगे नौकरी

KATIHAR : बिहार विधानसभा के दो चरणों का चुनाव हो चुका है. 7 नवम्बर को तीसरे चरण का चुनाव कराया जायेगा. इसके मद्देनजर चुनाव प्रचार का कार्य तेजी से किया जा रहा है. कल इन सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. 

इसी सिलसिले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज कटिहार पहुंचे. जहाँ प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में उन्होंने चुनाव प्रचार किया. 


उन्होंने लोगों से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी  तौकीर आलम के पक्ष में वोट देने की अपील की. वहीँ तेजस्वी यादव ने कटिहार विधानसभा के राजद प्रत्याशी रामप्रकाश महतो और बरारी विधानसभा प्रत्याशी नीरज यादव के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा की उनकी सरकार बनी तो बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी दिया जायेगा. 

वहीँ तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट