बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मरीजों को मिलती नहीं... कटिहार सदर अस्पताल में सड़ा दी गई लाखों की जीवन रक्षक दवाएं

मरीजों को मिलती नहीं... कटिहार सदर अस्पताल में सड़ा दी गई लाखों की जीवन रक्षक दवाएं

KATIHAR:  बिहार में जहां एक तरफ जरुरी दवाएं मरीजों को नहीं मिलती है वहीं कटिहार सदर अस्पताल से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। सदर अस्पताल में एक्सपाइरी दवा के साथ ही गैर एक्सपाइरी दवा को भी सड़ा दिया गया है।

तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि किस तरह से एक्सपाइरी दवा के साथ ही बिना एक्सपाइरी दवाएं को भी बर्बाद कर दिया गया।वहीं सिविल सर्जन का कहना है की उनके आने से पहले से ही सालों से दवा को इस तरह से रखी जा रही है। इसकी सुचना कई बार मुख्यालय को भी दे दी गई है। जहां तक बगैर एक्सपाइरी दवा रखे जाने की बात है तो वो उन्हें पता नहीं है इसपर वो जांच करवाएंगे।

इसको लेकर अब कटिहार में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक शकील अहमद कहते है की ये पूरा रैकेट है। एक तरफ जरुरी दवा खरीदने के लिए लोगों को स्वास्थ विभाग मजबूर कर देती है ,दूसरी तरफ दवा को इस तरह से सड़ा दिया जाता है। इसकी तो जांच होनी ही चाहिए। 

माले विधायक महबूब आलम कहते हैं की जिला अधिकारी अगर गम्भीरता से इसपर जांच करते हुए कार्रवाई नहीं करे तो वो इस मामले को सदन में भी उठाएंगे।

Suggested News