पैसों के विवाद में कबाब बनानेवाले सिंक से की पत्नी की हत्या, मौके पर मौजूद बच्चों को भी दी मारने की धमकी

पैसों के विवाद में कबाब बनानेवाले सिंक से की पत्नी की हत्या,

BHAGALPUR : भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के सकरुद्दीनचक में लहुलूहान स्थिति में तीन बच्चे की मां का लाश बरामद हुआ है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच विवाद को लेकर ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस एवं सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। और मामले की छानबीन में जुट गई है। 

पति पर लगाया था चोरी का इल्जाम

मृतका के परिजनों के मुताबिक मृतिका को 60 हजार रुपए रखने के लिए दिए थे। वह चोरी हो गई थी। मृतिका ने चोरी का आरोप अपने पति मोहम्मद इरशाद पर लगाया था। जबकि मोहम्मद इरशाद का कहना था कि हम पैसे नहीं लिए है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। हत्या  के बाद पति घर छोड़कर फरार है। 

NIHER

बच्चों ने बताया क्या हुआ

घटना के दौरान मौजूद मृतका के बच्चों ने बताया कि रात को पापा घर पर आए और मां से झगड़ा करने लगे। इस दौरान उन्होंने कबाब बनानेवाले सामान से मां के सिर पर मार दिया। जिससे उनके सिर से खून बहने लगा और वहीं गिर गई। इसके बाद पापा ने हमें भी धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बोला तो हमे भी मां की तरह मार देंगे और इसके बाद वह घर से भाग गए। 

Nsmch

मामले को लेकर सिटी एसपी का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुई थी जिसमें हत्या की गई है। प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।



रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर