खगड़िया में अपराधियों का दुस्साहस....हथियार के बल पर 8 लाख रू की लूट

खगड़ियाः बड़ी खबर खगड़िया से रही है जहां अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।जानकारी के अनुसार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक सर्विस सेंटर से 8.74 लाख लूटकर फरार हो गए ।
घटना गोगरी के मुश्कीपुर की है जहां बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की है। हथियारबंदअपराधी E Cart नामक कंपनी के ऑफिस पहुंचे और कर्मियों को धमका कर आठ लाख रू से अधिक लूट कर फरार हो गए।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है।