KHAGDIYA : - नीट पेपर लीक मामले में पटना से गिरफ्तार अमित आनंद का घर खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का रहने बाला है। हालांकि पुरा परिवार खगङिया शहर के चित्रगुप्त नगर में अपना मकान बनाकर रहते है। अमित आनंद की मां का नाम चंदन कुमारी है और वह जदयू के खगड़िया के जिला उपाध्यक्ष के पद पर है।
बताया गया कि अमित आनंद अपने नाना के घर मुंगेर में रहकर पढाई करता था। इन सबके बीच पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार अमित आनंद के पास से बरामद आधार कार्ड के आधार पर पटना पुलिस मुंगेर के बासुदेवपुर थाना अन्तर्गत 2 नंबर गुमटी स्थित अमित के नाना घर पहुंच कर उसके मामा करुण देव से आवश्यक पूछताछ की।
बताया जाता है कि अमित आनंद खगड़िया जिला के सोनबरसा का निवासी है । जब वह 5 वर्ष का था तब उसके पिता अचुदानंद सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पिता की मौत के बाद अमित आनंद और उसका छोटा भाई अमन कुमार मुंगेर के 2 नंबर गुमटी स्थित अपने नाना के घर रह कर पढ़ाई लिखाई करता था। मुंगेर के dav स्कूल से दोनों भाई ने मैट्रिक तक की पढ़ाई की। इसके बाद वर्ष 2012 में दोनों भाई अपने पैतृक घर खगड़िया चले गए थे।
हालांकि चंदन कुमारी जदयू से जुड़े होने पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि पार्टी किसी को बचाती नही है जो दोषी होगें उसपर कार्रवाई होगी।
REPORT - ANISH KUMAR