बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खगड़िया में जमींदारी बाँध टूटने से बेघर हुए हजारों परिवार, राहत कार्य में जुटा प्रशासन

खगड़िया में जमींदारी बाँध टूटने से बेघर हुए हजारों परिवार, राहत कार्य में जुटा प्रशासन

KHAGARIA : बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. इन इलाकों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिन पर दिन बाढ़ इलाके में विकराल रूप लेता जा रहा है. इसी कड़ी में आज खगड़िया के बोरना गॉव के पास जमींदारी बांध टूटने से 10 हजार परिवार घर से बेघर हो गए. बताया जा रहा है की अब तक खगड़िया जिला में 36 पंचायत बाढ़ की पानी में तबदील हो चुका है. 

ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय बांध का मरम्मत हो रहा था. तभी मात्र दो फीट ही मिट्टी बांध पर देकर प्लेन कर छोड़ दिया गया था. उसके बाद आज तक कोई प्रशासन के लोग देखने के लिए नहीं आएं. 

अब जमींदारी बांध टूटने के बाद खगड़िया जिला प्रशासन नींद खुली और प्रशासन के तरफ से राहत बचाव कार्य तेज किया गया है. ग्रामीणों ने बताया की जिला प्रशासन से गाय का चारा उपलब्ध कराएं जाने की मांग की गयी है. हम लोग अंधेरे में बांध पर रहते हैं. पन्नी, तिरपाल की आवश्यकता है. फिलहाल बांध टूटने की सूचना मिलते ही खगड़िया एडीएम घटनास्थल पर पहुँच कर राहत कार्य में जुटे है. 

खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट

Suggested News