बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोचिंग खोलने की जिद पर अड़े शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पटना में एक संस्थान को किया गया सील

कोचिंग खोलने की जिद पर अड़े शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पटना में एक संस्थान को किया गया सील

KHAGARIA : बिहार में एक तरफ कोरोना कहर बरपा रहा है. इसके मद्देनजर शैक्षणिक संस्थाओं को 18 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया गया है. लेकिन सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए जिले में कोचिंग संचालकों ने अपना संस्थान खोलने की बात कहीं है. इस मामले में को लेकर चार थानों की पुलिस ने मिलकर शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह को कोचिंग साइंस क्लासेज से गिरफ्तार कर लिया है. 

आपको बता दें कि जहां से गिरफ्तारी हुई है. वह क्षेत्र चित्रगुप्त थाना क्षेत्र अंतर्गत आती है. लेकिन सुबह में जब धारा 144 लागू होने के बाद भी हजारों छात्रों के साथ खगड़िया समाहरणालय का घेराव किया था. उस समय किसी तरह से मामले को शांत करवाया गया था. लेकिन शाम होते होते चार थानों के सहयोग से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

उधर जिला प्रशासन पटना को पता चला की कंकड़बाग में इंजीनियरिंग एकैडमी की कोचिंग चल रही है. साथ ही कोचिंग में कोविड प्रोटोकॉल का घोर उल्लंघन किया जा रहा है. तदनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष की विशेष टीम  गठित की गई तथा जांच कराई गई. जांच के दौरान पाया गया कि  कंकड़बाग पुरानी बाईपास नागरमल मॉल के पास इंजीनियरिंग अकैडमी चल रही है. जहां दो कमरे में लगभग 200 विद्यार्थी का कोचिंग चलाया जा रहा है. इसे गंभीरता से लेते हुए तत्क्षण कोचिंग को सील कर दिया गया तथा संबंधित कोचिंग के विरुद्ध कंकड़बाग थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.  इनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी एक्ट सहित कई अन्य  धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News