बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

औरंगाबाद में खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध रूप से डंप किया बालू जब्त

औरंगाबाद में खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध रूप से डंप किया बालू जब्त

AURANGABAD : औरंगाबाद में खनन विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है. विभाग ने  छापेमारी कर अवैध रूप से डंप किये गये बालू को जब्त किया है. 

मिली जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी मुकेश के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम तथा दाउदनगर पुलिस के साथ केरा नहर पुल के पास छापेमारी किया गया. इस दौरान अवैध रूप से डंप किये गए बालू को जब्त किया गया है. 

बालू को दाउदनगर थाना के जिम्मे देते हुये प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वही खनन पदाधिकारी ने बताया की मल्टीकॉम के प्रबंधक कमलेश गौरव ने खनन विभाग को सूचना दिया कि केरा नहर पुल के पास रविवार की रात से अवैध रूप से बालू डंप किया जा रहा है. 

उनकी शिकायत पर जब खनन विभाग की टीम द्वारा औचक छापेमारी की गयी तो नहर पुल के पास अवैध रूप से डंप किया गया करीब 15 से 20 ट्रक बालू जब्त किया गया है. जबकि वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहे.

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Suggested News