बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जाम से कराहती रही राजधानी, इधर खर्राटे लेती रही पुलिस, पढ़िए पूरी खबर

जाम से कराहती रही राजधानी, इधर खर्राटे लेती रही पुलिस, पढ़िए पूरी खबर

PATNACITY : पटना में लगने वाला जाम लोगों के जी का जंजाल बन गया है. छठ महापर्व के समय से ही पटना की सड़कें जाम से कराह रही है. कई जगहों पर रुक रुक कर रोज जाम लग रहा है. जिससे कई एम्बुलेंस में मरीज जिंदगी और मौत से जंग लड़ते नजर आये. दूसरे जिलों से आने वाले लोग भी इस जाम में बुरी तरह से फंस रहे है. 

लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिनके कंधे पर इस जाम से निपटने की जिम्मेवारी है. वे सडकों पर आराम फरमा रहे है या गहरी नींद में सोए हुए है. सडकों पर बेतहाशा जाम लगा हुआ है कई एम्बुलेंस भी फंसा हुआ है. साथ ही लोग जाम से परेशान है. उस स्थिति में भी पुलिस नींद में सोई हुई है. 

ऐसे ही सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह है जिनकी ड्यूटी दीदारगंज टॉल प्लाजा के पास जाम से मुक्ति दिलाने के लिए लगाया गया था. लेकिन जनाब जाम छुड़ाने के बजाए सोए हुए देखे जा रहे है. अब भला बताईये जब पुलिस नींद में सोएगी तब पटना जाम से मुक्त कैसे होगा. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News