बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खुल्लम खुल्ला धज्जियां : मोतिहारी में देशी शराब का मेला लगने का फोटो वायरल, एसपी ने कहा सत्यापन के बाद होगी करवाई

मोतिहारी. बिहार में पूर्ण शराबबंदी की फिर से पोल खुली है। मोतिहारी में शराब का ‘मेला’ लगने का फोटो वाइरल हुआ है। फोटो वायरल होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा। वाइरल फोटो सूगैली थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। वाइरल फोटो में ब्राण्डेड शराब से लेकर देशी शराब खुलमखुला बाजार लगाकर बेचा जा रहा है । लेकिन इसकी भनक न तो उत्पाद पुलिस को लगी ना ही सूगैली थाना पुलिस को लगी। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के साथ साथ खूब ट्रौल हो रहा है । लोग यह कहते नहीं थक रहे कि वाह रे थाना पुलिस घंटो बाजार लगाकर शराब की बिक्री होती रही लेकिन थाना को खबर तक नही लगी। 

मोतिहारी के सूगैली में शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते आधा दर्जन फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वाइरल फोटो में सोशल मीडिया पर सूगैली थाना क्षेत्र के बताया जा रहा है । वाइरल फोटो में आधा दर्जन शराब माफिया बेखौफ होकर दुकान लगाकर ब्रांड से लेकर नन ब्रांड की शराब छान कर बेचते दिख रहे है। वाइरल फोटो का न्यूज़4नेशन पुष्टि नहीं करता है । लेकिन शराब की दुकान लगने का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वाइरल फोटो में शराब बेचने व खरीदार की खूब भीड़ लगी हुई है। 

सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि सावन मास के पूर्णिमा के अवसर पर मेला लगा था। मेला में हज़ारों की भीड़ थी । उसके बाद भी पुलिस को शराब की बाजार लगने की भनक तक नही लगी । कुछ माह पहले ही जिला के सूगैली थाना में जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत की घटना हुई थी। उसके बाद भी न पुलिस सतर्क दिख रही ना ही आमलोग शराब पीने से परहेज कर रहे । इस संबंध में जनकारी के लिए सूगैली थानेदार को कई बार फोन किया गया ।लेकिन फोन उठाना वाजिब नहीं समझे ।

इस संबंध में मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जनकारी मिली है। वाइरल फोटो  कब का है इसकी भी जांच किया जा रहा है। वही सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर वाइरल फोटो का सत्यापन कराया जा रहा है । सत्यापन उपरांत शराब माफियाओं पर कड़ी करवाई की जाएगी।

Editor's Picks