DESK : बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही है। बीते गुरूवार को यह खबर सामने आई कि दोनों राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों सात फेरे लेंगे। अब सूर्यगढ़ पैलेस ने भी दोनों की तारीख को लेकर बुकिंग कंफर्म कर दी है। रिपोर्ट की मानें तो दोनों सोमवार 6 फरवरी को शादी करनेवाले हैं। शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड को इस ग्रैंड वेडिंग की सिक्योरिटी का जिम्मा सौंपा गया है।
कल से शुरू होंगे शादी के फंक्शन
दोनों की शादी के फंक्शन शनिवार से शुरू होंगे और 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने वाले हैं। दरअसल, फोटोग्राफर विरल भयानी ने गुरुवार (3 फरवरी) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था, 'हम कियारा और सिद्धार्थ की शादी को कवर करने के लिए जैसलमेर जा रहे हैं। हम कल लैंड करेंगे और फिर जीप लेकर जैसलमेर जाएंगे। शादी के फंक्शन 4 फरवरी से 6 फरवरी तक चलेंगे। ये शादी सूर्यगढ़ पैलेस में होगी।'
सूर्यगढ़ पैलेस ने इस पोस्ट पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से रिएक्ट करते हुए लिखा, 'सी यू सून। जल्दी मिलते हैं।' अब सूर्यगढ़ पैलेस के इस रिएक्शन को देखने के बाद से ये साफ हो गया है कि सिद्धार्थ और कियारा इसी पैलेस में शादी करने वाले हैं।
बता दें कि लंबे समय से सिद्धार्थ और कियारा रिलेशन में हैं। शंहशाह फिल्म में दोनों की जोड़ी को बहुत ही पसंद किया गया था।