बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार चुनाव 2020 के पहले भूमिहार-ब्राह्मïणों ने ट्रेंड कर दिखा दिया, बनेंगे किंगमेकर!

बिहार चुनाव 2020 के पहले भूमिहार-ब्राह्मïणों ने ट्रेंड कर दिखा दिया, बनेंगे किंगमेकर!

PATNA: साल 2020 में बिहार विधान सभा के चुनावों से पहले हर कोई भूमिहारों और ब्राह्मïणों के वोट बैंक को साधने में जुटा है. चुनाव के में बाकी कुछ महीनों के बीच अब तो भूमिहारों और ब्राह्मïणों की ताकात ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा है.  ट्वीटर पर कई लोगों ने इसको लेकर अपनी बात लिखी है. 

भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष कुमार की तरफ से शुरू हुए इस हैशटैग के बीच इसे ट्रेंड करा कर अपनी ताकत दिखाने की अपील की गई थी जिसके कुछ देर बाद ही ये #KingMakerBhumiharBrahman ट्रेंड करने लगा.



हज़ारों लोगों ने इसको लेकर अपनी राय लिखी है. आशुतोष कुमार की माने तो   उन्‍होंने कहा कि समाज हमारी प्राथमिकता है, राजनीति नहीं लेकिन हमारी ताकत किसी से कम भी नहीं. 

इसके पहले पटना में हुई रैली में पांच सूत्री मांगों से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए थे जिसमें आरक्षण का आधार गरीबी, सवर्ण आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाना, जिला व राज्य स्तर पर परशुराम छात्रावास का निर्माण, युवाओं पर झूठे एफआइआर की वापसी व सवर्ण बहुल पंचायतों को आरक्षण मुक्त करना आदि शामिल थे. 


Suggested News