बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

केंद्रीय मंत्री को उनकी बेटी ने बताया ऑफिस में बॉस से छुट्टी लेने के तरीके, देखें वीडियो

केंद्रीय मंत्री को उनकी बेटी ने बताया ऑफिस में बॉस से छुट्टी लेने के तरीके, देखें वीडियो

NEW DELHI : हर नौकरी पेशा को ऑफिस की व्यस्तताओं के कारण अपने बच्चे के स्कूल की पेरेंट्स मिटिंग में जाना मुश्किल होता है। इस कारण बस बच्चों की मां ही स्कूल जा पाती हैं। कई बार तो वह भी नहीं जा पाती है। ऐसे में भले ही आप ऑफिस में चाहें जितने बड़े पद पर हों लेकिन यदि आपकी बेटी बेहद मासूमियत के साथ आपको अपने साथ स्कूल चलने के लिए कहें तो इंकार करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही वाकया केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू के साथ हुआ।

दरअसल इससे भी रोचक किस्सा बेटी की ओर से  केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री  किरण  रिजिजू को स्कूल चलने के लिए मनाने का है। किरेन रिजिजू ने बेटी की ओर से मनाने का यह प्यारा सा विडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रिजिजू ने कहा, 'देखिए किस तरह मेरी मासूम बेटी ने ग्रांडपेरेंट्स डे के दिन पहली बार मुझे अपने साथ स्कूल चलने के लिए किस तरह मनाया।'


इस वीडियो में उनकी बेटी कहती है, 'पापा कल ग्रांडपेरेंट्स डे है। लिहाजा आपको भी मेरे साथ स्कू्ल चलना चाहिए। मम्मी  तो हमेशा मेरे साथ स्कू्ल जाती है। मेरी परफॉर्मेंस देखती है। मेरे डांस को भी देखती है लेकिन आप कभी मेरे स्कूतल नहीं आए। पापा आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।'

इसके जवाब में किरेन रिजिजू कहते हैं, 'ऑलराइट, मैं आने का प्रयास करूंगा। मैं इन दिनों बहुत ज्यादा व्यस्त हैं। क्या किया जाए?' इस पर उनकी बेटी उन्हें सुझाव देते हुए कहती हैं, 'बॉस इसके लिए मना नहीं करेंगे।' वह कहती हैं, 'आपका ऑफिस है, लेकिन अपने बॉस को कहिए कि मुझे अपनी बेटी को स्कूल जाना है। आपके बॉस माफ कर देंगे।' 


Suggested News