बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकार से नाराज़ किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा BJP को वोट मत देना

सरकार से नाराज़ किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा BJP को वोट मत देना

N4N Desk: देश में लोकतंत्र के महापर्व को लोग मना रहे है. 91 लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. तो वहीं हरिद्वार में एक किसान ने कर्ज़ के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली. मामला हरिद्वार के लक्सर का है. जहां किसान ईश्वरचंद शर्मा ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली थी. किसान ने सुसाइड नोट में यह आरोप लगाया है कि लोन एजेंट अजित सिंह (राठी) ने उसे बैंक से लोन दिलवाने का दावा किया था. 

लोन दिलवाने के पहले एजेंट ने बैंक गारंटी के तौर पर किसान से ब्लैंक चेक ले लिया था. जैसे ही किसान के नाम पर लोन मिला वैसे ही एजेंट ने चेक से सारी रकम निकाल ली. जब यह बात किसान को पता लगी तो उसने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में बैंक के एजेंट को गिरफ्तार किया है. किसान ने सुसाइड नॉट में इस बात का ज़िक्र  है. 

किसान ने एक सुसाइड नोट भी अपने साथ छोड़ा है. इसमें लिखा गया है कि, " पांच साल में भाजपा सरकार ने किसान को खत्म व नष्ट कर दिया है. इसे वोट मत देना वरना ये आपको चाय ही बिकवा देगी. पांच साल में हर काम बंद हो गया. भाजपा सरकार ने किसान को खत्म किया है. आज भाजपा से किसान दुखी हैं."


Suggested News