बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किसानों की सुविधा के लिए लघु जल संसाधन मंत्री से मिला समाजसेवी, कहा 10 सालों से नहीं हुई बड़की पईन की सफाई

किसानों की सुविधा के लिए लघु जल संसाधन मंत्री से मिला समाजसेवी, कहा 10 सालों से नहीं हुई बड़की पईन की सफाई

NAWADA : नवादा जिला अंतर्गत नरहट प्रखण्ड के पंचायत नरहट में स्थित बड़की पईंन का पिछले 10 वर्षों से सफाई कार्य नही हुआ है। जिसके कारण पईंन में जहाँ तहां मिट्टी भराव हो गया है। इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत नरहट के समाजसेवी मो एहतशाम उर्फ गड़डू ने  बड़की पाइन की सफाई कराने को लेकर मंत्री संतोष सुमन लघु जल संसाधन विभाग बिहार से मिल कर ज्ञापन सौंपा। 

उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंप कर किसानों और खेती के कार्यो में पानी की सुविधा के लिए नरहट बड़की पईंन की सफाई कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि नरहट पंचायत अंतर्गत कुल 30 गांव के किसानों की खेतों की सिंचाई के लिए यह पईंन पानी उपलब्ध कराता है। 

अधिकतर किसान बरसात में इसी पईन के पानी पर निर्भर रहते हैं। लेकिन विगत 10 वर्षों से पाईंन की सफाई नही होने से पईंन के पानी पर निर्भर रहने वाला किसान काफी दुखी हैं। उनको खेती के कार्यो में परेशानी हो रही है। मो एहतशाम ने मंत्री  से यथाशीघ्र पईंन का मिट्टी कटाव एवं सफाई करवाने का अनुरोध किया है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News