बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किशनगंज में बिजली विभाग की लापरवाही, झूके पोल दे रहे है हादसों को निमंत्रण

किशनगंज में बिजली विभाग की लापरवाही, झूके पोल दे रहे है हादसों को निमंत्रण

KISHANGANJ : जिले में बिजली विभाग के काम काज में लापरवाही का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं हैं. सड़क के किनारे और खेतों के बगल में लगे हुए बिजली के पोल और तार हादसों को न्योता देते नजर आ रहे हैं. तस्वीरें किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के मटियारी फिडर अंतर्गत झुनकी मुशहारा पंचायत वार्ड नम्बर 5 फूटानी चौक से उत्तर कब्रिस्तान के नजदीक की है. 

बिजली के नंगे तार सड़क किनारे खेतों से होकर गांव तक पंहुचते है. इसने दो पोल कुछ इस तरह से झुक गया है  जो हादसे को दावत दे रहे हैं. यही नही किसान इन खेतों में खेती भी करते है. जिस दौरान उनकी दिल की धड़कन तेज और जान हथेली पर रही है कि कब अनहोनी हो सकता है. 

लेकिन बिजली विभाग को इनका क्या? ग्रामीणों के अनुसार बिजली विभाग द्वारा पोल गाड़ने के समय की गई लापरवाही के चलते दो पोल झुक गया है. इससे दुर्घटना व किसानो की धान की फसलो पर  खतरा बना हुआ है. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत बिजली विभाग को करने के बावजूद बिजली के पोल को अभी तक सीधा नहीं कराया गया है. अगर समय रहते पोल को सीधा नहीं किया गया तो कुछ भी अनहोनी हो सकता है इसका जिम्मेदार बिजली विभाग होगा. 

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट 

Suggested News