बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मृदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, किशनगंज में किसानों ने सीखी खेती की नई तकनीकी

मृदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, किशनगंज में किसानों ने सीखी खेती की नई तकनीकी

KISHANGANJ:  विश्व मृदा दिवस के मौके पर आज किशनगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में  किसानों को खेती के लिए मिट्टी से जुडी वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी दी गई. कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय विधायक मुजाहिद आलम और जिला कृषि पदाधिकारी संत लाल साहा ने किया.  

इस मौके पर किसानों को मिट्टी की जांच करना, मिट्टी के मुताबिक उपजाऊ बीज का चयन करना, आवश्यकता अनुसार खाद, उर्वरक, पानी एवं बीज की जांच और प्रयोग करने की नई तकनीक बताई गई. खगड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बड़ी तादाद में  मौजूद किसानों ने खेती की उन्नत तकनीक को सीखा.  
 
कार्यक्रम में किसानों के साथ - साथ किसान सलाहकार, कृषि पदाधिकारी एवं वैज्ञानिक, कलाम कृषि विश्वविधालय के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे. कृषि वैज्ञानिकों ने कम लागत में ज्यादा उत्पादन के लिए किसानों को फसलों की बुआई को लेकर गुर सिखाये. कृषि की समस्याओं एवं समाधान पर भी चर्चा की गई.



Suggested News