बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किशनगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह की बढ़त जारी.....करीब 4 हजार मतों से चल रहीं आगे

किशनगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह की बढ़त जारी.....करीब 4 हजार मतों से चल रहीं आगे

PATNA: बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के लिए हुए उपचुनाव में मगतगणना का दौर जारी है.किशनगंज की बात करें तो दूसरे राउंड में बीजेपी की स्वीटी सिंह को 8823 मत प्राप्त हुए हैं तो वहीं एएआईएम के कमरुल होदा को 4193 मत प्राप्त हुए हैं. इस तरह से बीजेपी के स्वीटी सिंह 4630 मतों से आगे चल रही हैं.

समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा के प्रिंस राज आगे चल रहे हैं तो वहीं किशनगंज से भाजपा की स्वीटी सिंह आगे चल रही हैं। सिमरी बख्तियारपुर और नाथनगर सीट पर जदयू आगे है। बेलहर सीट पर अभी राजद आगे है तो वहीं, सीवान के दरौंदा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह आगे चल रहे हैं। दरौंदा में जेडीयू के अजय सिंह पीछे चल रहे हैं।

दरौंदा विधानसभा सीट

अजय सिंह जेडीयू का  राजद के उमेश सिंह और BJP के बागी प्रत्याशी कर्णजीत सिंह के बीच मुकाबला.

किशनगंज विधानसभा सीट

बीजेपी के स्वीटी सिंह  का कांग्रेस के सईदा बानो और AIMIM के कमरुल होदा के बीच मुकाबला.

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट

जेडीयू के अरुण यादव  का राजद के जफर आलम और विकासशील इंसान पार्टी  के दिनेश निषाद के बीच मुकाबला

नाथनगर विस सीट

जेडीयू के लक्ष्मीकांत का   राजद के राबिया खातून  और HAM के अजय राय के बीच मुकाबला है।

बेलहर विधानसभा सीट (बांका)

जेडीयू के लालधारी यादव औरा राजद के रामदेव यादव के बीच मुकाबला

समस्तीपुर लोकसभा सीट

वहीं समस्तीपुर लोकसभा सीट से  एलजेपी के प्रिंस राज और अशोक कुमार के बीच मुकाबला 


 

Suggested News