धान के खेत में मिला किशोर की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

NALANDA : जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र के कतरडीह गांव स्थित धान के खेत से एक किशोर की लाश बरामद हुई। युवक की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के बालोपुर गांव निवासी हरिहर पासवान के 15 वर्षीय पुत्र उज्जवल पासवान के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक पिछले 5 महीनों से अपनी बहन के ससुराल नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरडीह गांव में रहकर डेकोरेशन का काम करता था। उसकी हत्या किस कारण से की गई है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना के बाद से बहन-बहनोई का पूरा परिवार फरार है।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि किशोर की हत्या गोली मारकर की गई है। अभी घर के सभी सदस्य फरार है। परिजनों से बात के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं मामले की तहकीकात की जा रही है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट