बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

KK पाठक का हुआ जोरदार स्वागत : शिक्षकों ने पहले माला पहनाया,तिलक लगाए उसके बाद उनपर फूलों की बारिश की

KK पाठक का हुआ जोरदार स्वागत : शिक्षकों ने पहले माला पहनाया,तिलक लगाए उसके बाद  उनपर फूलों की बारिश की

BETIA : बिहार में शिक्षा विभाग के जितनी संख्या शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के विरोधियों की है। वहीं उतनी ही संख्या उनके प्रशसंकों की है। इसकी बानगी तब नजर आई, जब केके पाठक बेतिया के चनपटिया पहुंचे। जहां चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग में शिक्षकों के प्रशिक्षण संस्थान में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों ने न सिर्फ उन्हें माला पहनाया, बल्कि उनकी आरती उतारी गई और फूलों की बारिश की। अपने इस स्वागत से केके पाठक भी खुश नजर आए।

अपने बेतिया दौरे पर इस तरह के स्वागत की उम्मीद खुद एसीएस केके पाठक को भी नहीं थी। कड़क मिजाज के आईएएस अधिकारी अपने इस स्वागत से अभिभूत नजर आए। वही इस दौरान उन्होंने  जिले एमजेके कालेज , कुमारबाग डायट प्रशिक्षण केन्द्र,  बेतिया बीपीन हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया ।

वहां  उपस्थित शिक्षकों से पूछा कि विद्यालय मे कितने समय तक रहते हैं,  वही नये शिक्षको का प्रशिक्षण चल रहे कुमारबाग डायट मे जाकर शिक्षको से  हाल भी जान रहे है। उन्होंने कि कहा डेली आकर ले प्रशिक्षण नहीम तो विद्यालय मे कैसे बच्चो को पढाना चाहिये नही जानेंगे तो आपको समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है।

Suggested News