पटना : बिहार विधानसभा चुनाव अपने जोर पर है सभी नेता चुनाव में जित के लिए अलग अलग हत्कंडे अपना रहे है |ऐसे में आज हम बात कर रहे है बिहार के मुखिया नितीश कुमार की जिन्हें राजनीती का चान्यक कभी कहा जाता है उनके मालिक का | सायद आप कफ्युज हो गए होगे कि नितीश कुमार खुद अपने आप में मालिक है फिर उनका मालिक कोन आ गया तो हम आपको बताते चले कि हम बात कर रहे है जदयू विधायक
श्याम बहादुर सिंह का उनकी मुलाकात जब कभी नितीश से होती है तो वह उन्हें सर से संबोधित करते है | और इस बात को बहुत कम लोग ही जानते है |हलाकि नितीश के करीबी लोगो ही इस बात को जानते है |
बताते चले कि जब इस बात को लेकर
श्याम बहादुर सिंह से बात किया गया तो उन्होनेर कहा कि नीतीश जी हमार मालिक हवें, उनकर प्यार सबसे ज़्यादा हमरा मिलेला. हम एक साधारण कार्यकर्ता बानीं, लेकिन नीतीश जी के आशीर्वाद से हम तीन बार विधायक बनल बानीं. हम हर बार चुनाव में नीतीश जी के आशीर्वाद लेकर ही चुनाव में जानी. हम नीतीश जी के सबसे बड़ भक्त बानीं. उन कर प्यार और कृपा बा जे हमरा जइसन साधारण कार्यकर्ता के 'सर' बोलेलन |एसे आपको बताते चले कि श्याम बहादुर अपने निराले अन्दाज के लिए और नाचने गाने के लिए जाने जाते हैं \ जब कभीक खी भी मोका मिलता है तो वह सुरु हो जाते है \ खाश कर शादी ब्याह के मौक़े पर उनका निराला अंदाज दिखने लगता है कभी कभी बंदर से लेकर हाथी तक के साथ जुगलबंदी करते दिख जाते हैं| कभी थाने का घेराव करते दिखते हैं तो कभी अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. नीतीश कुमार तक जब ये ख़बर पहुंचती है तो वह समझाने की पूरी कोशिश करते हैं. तब तो मान जाते हैं, लेकिन बाद में फिर से वही सब शुरू हो जाता है|