बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लाइफस्टाइल: जमीन पर बैठकर खाने के जानें हैरतअंगेज फायदे, रह जाएंगे दंग

लाइफस्टाइल: जमीन पर बैठकर खाने के जानें हैरतअंगेज फायदे, रह जाएंगे दंग

Desk. क्या आप जानते हैं कि जमीन पर बैठकर भोजन करने के क्या फायदें हैं. वैसे तो भारत के कई हिस्सों में जमीन पर बैठकर भोजन करने की परंपरा पुराने जमाने से चली आ रही है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इसका हमारे शरीर पर इतना फयदा भी है. तो आये जानते हैं खाते वक्त जमीन पर बैठने के हैरतअंगेज फायदे हैं.

बेहतर पाचन:- भोजन खाने के लिए थाली की तरफ आपको झुकना पड़ता है, जमीन पर खाना प्राकृतिक आसन है. लगातार आगे और पीछे झुकने की प्रक्रिया आपके पेट के मसल को काम लगातार जारी रखता है, जिसके कारण आपका पाचन भी सुधरता है और फूड आसानी से पच जाता है.

ब्लड सर्कुलेशन में सुधारहै:- सही आसन में यानी पांव को क्रॉस कर खाने से जमीन पर ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और नसों के खिंचाव को भी दूर करता है. ये दिल के आसपास प्रेशर भी कम करता है, जो उसे ज्यादा मजबूत बनाता है. अगर आप हार्ट के मरीज हैं, तो आपको डाइनिंग टेबल या टेबल चेयर पर बैठने के बजाए आज ही खाना शुरू कर देना चाहिए.

वजन नियंत्रण:- फर्श पर खाना खाने से भी वजन को संतुलित रखने में मदद मिलती है. खाने और फर्श पर बैठते वक्त आप पाचन की प्राकृतिक अवस्था में होते हैं. ये पाचक रसों की अनुमति बेहतर तरीके से उनके काम करने के लिए देता है. वहीं, उसके स्राव का भी सकारात्मक प्रभाव होता है.

जोड़ के दर्द में फायदा:- आपको खाने के लिए फर्श पर बैठते वक्त घुटनों के बल झुकना पड़ता है. ये आपके घुटनों को और भी बेहतर व्यायाम किया बनाता है. जमीन पर बैठकर खाने से कूल्हे के जोड़, घुटने और टखने लचीले बनाता है. इस लचीलेपन के साथ, जोड़ चिकने रहते हैं, उसके लोच बने रहते हैं, जिसके कारण आप जोड़ के दर्द की समस्या को टालते हैं. और इसलिए, खड़े होने या बैठने में समस्या नहीं होती. 


Suggested News