बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना महामारी को देखते हुए 11वीं कक्षा में नामांकन प्रक्रिया तत्काल स्थगित की जाए -- केदारनाथ पाण्डेय

कोरोना महामारी को देखते हुए 11वीं कक्षा में नामांकन प्रक्रिया तत्काल स्थगित की जाए -- केदारनाथ पाण्डेय

Patna : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडे ने मुख्यमंत्री और अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति  को पत्र लिखकर अनुरोध किया है की कोरोना महामारी को देखते हुए 4 अगस्त से शुरू होने वाली  11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया तत्काल स्थगित कर दी जाए |

उन्होंने ने कहा की कई जिलों में और प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं और स्कूलों में घुटने भर से अधिक पानी जमा है , साथ ही लॉकडाउन के कारण घरों से निकलने पर पाबंदी है, ऐसी स्थिति में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा और सार्वजनिक परिवहन बंद होने के कारण  बहुतेरे अध्यापक  स्कूलों में जा नहीं पाएंगे ,सामुदायिक संक्रमण का खतरा भी है |  

ऐसी स्थिति में  माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार से अनुरोध किया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को  4 अगस्त से शुरू होने वाली 11वीं की नामांकन प्रक्रिया को  तत्काल स्थगित करा दी जाए और स्थिति सामान्य होने पर ही  इस प्रकार प्रक्रिया को शुरू की जाए  |

गौरतलब हैं की बिहार में कोरोना की वजह से कई शिक्षको की मौत भी हो गई है और कई शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हैं , बता दे की बिहार में लगातार कोरोना अपना कहर ढा रहा है आज से दो दिन पहले बिहार शरीफ के जिला परियोजना पदाधिकारी की भी मौत कोरोना की वजह से हो गई है वही कई पदाधिकारी कोरोना के शिकार होकर मौत के गाल में समा चुके हैं 

Suggested News