बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कृषि विज्ञान केन्द्रों को और अधिक सुविधा सम्पन्न बनाया जाय, बोले कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार

कृषि विज्ञान केन्द्रों को और अधिक सुविधा सम्पन्न बनाया जाय, बोले कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार

GAYA : बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में बिहार एवं झारखण्ड के कृषि विज्ञान केन्द्रों की वार्षिक समीक्षा बैठक -सह-कार्यशाला का आयोजन वेबिनार के माध्यम से ऑनलाईन किया गया. बैठक के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री कैलाश चौधरी थे. वेबिनार में सचिव डेयर -सह-ं महानिदेशक, भा॰कृ॰अनु॰परि॰, नई दिल्ली डा॰ टी॰ महापात्रा, उप महानिदेशक, भा॰कृ॰अनु॰परि॰, डा॰ए॰के॰सिंह, सहायक महानिदेशक (प्रसार), भा॰कृ॰अनु॰परि॰ डा॰ रणधीर सिंह, कुलपति बिहार कृषि विवि, सबौर, भागलपुर डा॰ अजय कुमार सिंह, कुलपति डा॰ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि, पूसा समस्तीपुर, डा॰ रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, कुलपति बिहार पशु विवि, डा॰ रामेश्वर सिंह, अटारी पटना के निदेशक डा॰ अंजनी सिंह सहित डीन, डायरेक्टर, और कृषि विज्ञान केन्द्रों के मुख्य वैज्ञानिक तथा अन्य वैज्ञानिक सम्मिलित हुये.  

अपने अध्यक्षीय संबोधन में कृषि मंत्री डा॰ प्रेम कुमार ने कहा कि आज वैश्विक कोरोना महामारी ने देश के सामने कठिन चुनौती प्रस्तुत किया है. इस चुनौतीपूर्ण समय में देश के किसानों को राहत देने के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकार बहुत सी हितकारी योजनाओं को लागू कर रही है. 

जिसमें अपने राज्य में लौटे प्रवासी मजदूरों को कृषि जनित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये बहुत ही रियायती दरों पर 04 लाख तक ऋण दिये जाने की व्यवस्था, कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचा के लिये एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान, छोटे खाद्य प्रसंस्करण ईकाईयों के लिये 10,000 करोड़ रुपये का आबंटन, मछलीपालकों के लिये प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपये, राष्ट्रीय पशु बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम के लिये 13 हजार 342 करोड़ रुपये, पशुपालन एवं डेयरी विकास के लिये 15 हजार करोड़ रुपये, हर्बल पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिये 4000 करोड़ रुपये, मधुमक्खी पालकों के लिये 500 करोड़ रुपये, सब्जी एवं फल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये ऑपरेशन ग्रीन के अधीन टॉप टू टोटल के लिये 500 करोड़ रुपये का आबंटन करके समेकित रुप से किसानों एवं मजदूरों को रोजगार तथा आय के साधन उपलब्ध कराने पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. 

कृषि मंत्री ने केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं आई॰सी॰ए॰आर॰ के महानिदेशक से अनुरोध किया कि कृषि विज्ञान केन्द्रों के द्वारा किसानों को किसान चौपाल, किसान गोष्ठी, कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम, कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहें हैं. इसलिये कृषि विज्ञान केन्द्र के आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जाय और रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर वैज्ञानिकों एवं कर्मियों की नियुक्ति कर भरा जाय.  

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट  

Suggested News