बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सोमवारी को जलाभिषेक करने बाबाधाम रवाना हुई कृष्णा बम, जिला प्रशासन ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

सोमवारी को जलाभिषेक करने बाबाधाम रवाना हुई कृष्णा बम, जिला प्रशासन ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

BHAGALPUR : सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन के दुसरे सोमवारी को कृष्णा डाक बम पहुँची। इसके बाद कृष्णा डाक बम उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर बाबा भोलेनाथ की पुजा अर्चना करते हुये गंगाजल लेकर देवघर बाबा धाम के लिए निकल पड़ी। कृष्णा डाक बम को देखने के.लिए शहर सहित कांवडियों भीड उमडी पड़ी। कई लोगों ने माता कृष्णा बम को प्रणाम कर आर्शीवाद लिये। 


बताते चले कि कृष्णा बम की उम्र.80 वर्ष हो चुकी हैं। इतनी उम्र होने पर भी 105 किलोमीटर की कांवर यात्रा मात्र 24 घंटे के अंदर पूरी कर अजगैबीनाथ धाम से देवघर बैद्यनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाती हैं। कोरोना महामारी मे दो वर्ष श्रावणी मेला नहीं लगने पर वे बाबाधाम नहीं पहुँची थी। इस बार श्रावणी मेला का आयोजन होने पर पहले सोमवारी को बैधनाथ में जल चढाने नहीं पहुची। उस दिन उज्जैन महाकाल शिव मंदिर में जल चढ़ाने पहुँची थी। 

कृष्णा बम ने कहा की जो बाबा भोलेनाथ पर विश्वास रखते है। उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बाबा भोलेनाथ जब जब हमें बुलाते हैं तभी मैं बाबा बैधनाथधाम में जल चढाने जाती हूँ। सावन माह में प्रत्येक सोमवारी को जल चढ़ाने वाली कृष्णा बम के सुल्तानगंज पहुँचने पर गंगा घाट पर जिला प्रशासन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान उसे बुके, अंगवस्त्र मोमेंटो देकर देकर एसडीओ ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे एक आशा थी गंगोत्री धाम की तरह सुलतानगंज घाट बने। यह सपना पूरा होता देख आज देख मैं बहुत खुश है। बाबा भोले की कृपा से पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसा कर दिखाया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कृष्णा बंम जल लेकर बाबा घाम रवाना हुए।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News