बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गंडक नदी में छोड़ा गया पौने तीन लाख क्यूसेक पानी, कुशीनगर में गहराया बाढ़ का खतरा

गंडक नदी में छोड़ा गया पौने तीन लाख क्यूसेक पानी, कुशीनगर में गहराया बाढ़ का खतरा

KUSHINAGAR : नेपाल के पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते वाल्मीकिनगर गंडक बैराज से नदी में छोड़े जा रहे पानी का डिस्चार्ज शाम 7 बजे 273000 क्यूसेक हो गया. इसका असर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद पर होने लगा है. 

जनपद के खडडा तहसील के गाँव मरचहवा, बसंतपुर, शिवपुर, हरीहरपुर, नरायनपुर, बकुलादह, वालगोविन्द छपरा और सालिकपुर महदेवा के साथ ही जनपद के सेवरही, तमकुही, जटहां आदि क्षेत्रों में नदी का तांडव शुरू हो गया है. 

सोमवार शाम सात बजे गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से भैसहा गेज स्थल पर नदी का जलस्तर चेतावनी विन्दु 95-00 मीटर से 48 सेमी उपर पहुँच गया है. यह खतरे के निशान 96-00 मीटर से मात्र 52 सेमी दूर है.

लगातार जलस्तर के बढ़ोतरी से कुशीनगर जनपद के तटबंधो पर दबाव बढ़ गया है. 

कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट 

Suggested News