बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पदभार ग्रहण करते ही जिले में दिखा एसपी विनोद सिंह का जलवा, पांच साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

पदभार ग्रहण करते ही जिले में दिखा एसपी विनोद सिंह का जलवा, पांच साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

KUSHINAGAR : जिले में नये एसपी के रुप में पदभार ग्रहण करते ही विनोद सिंह पूरे एक्शन में है। जिले में एसपी का चार्ज लेने के महज 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने अपराधियो पर नकेल कसना शुरु कर दिया है। 

जिले में नकली ग्राहक सेवा केन्द्र के आड़ में नकली आधार कार्ड,सिम कार्ड, नकली थम्ब इम्प्रेशन बनाकर खाता धारकों के खाते से धन उड़ानें वाले पांच साईबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढे।

एसपी विनोद कुमार सिंह ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि थाना तुर्कपट्टी व जिला साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार साइबर अपराध में लिप्त राहुल धवन  निवासी वार्ड़ 1 खड्डा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, विशाल जायसवाल पुत्र भीम जायसवाल निवासी खड्डा चीनी मिल ( हनुमान मन्दिर के पास) थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, पवन कुशवाहा ग्राम अहिरौली कुसमी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, मोहम्मद शादकीन निवासी पिपरापुर वार्ड़ नं0 62 थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर , रमेश निषाद निवासी बहरामपुर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पांचो अपराधियों के पास से पुलिस ने लैपटाँप,प्रिन्टर,  फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, 8  मोबाइल, 5 आधार कार्ड समेत कई सामान बरामद किये है।

एसपी ने बताया कि ये अपराधी केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी  विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गांवों में घूमकर ग्रामीणों से उनका फोटो,आधार कार्ड,बैंक खाता का विवरण   आदि डिटेल प्राप्त करते थे और उसके आधार पर फर्जी आधार कार्ड फोटो व नाम पता  बदलकर गलत नाम पते से सिम चालू करते थे। 

वहीं उक्त मोबाइल नंबर और आधार कार्ड पर फर्जी नाम पते से ग्राहक सेवा केन्द्र (CSP) का लाईसेंस हाशिल कर लेते थे। उसके बाद खाताधारक का निशानी अंगुठा प्राप्त कर नकली थंम्ब तैयार करते थे और उसके माध्यम से खाताधारक के खाते से फर्जी तरीके से निकाल लेते हैं। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पवन कुशवाहा द्वारा फर्जी आधार कार्ड तैयार करने,राहुल धवन व विशाल द्वारा उसी फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी सिम चालू करने तथा मो0शादकीन व रमेश द्वारा फर्जी सिम,बैंक एकाउन्ट डिटेल, फर्जी आधार कार्ड को सहजनवां गोरखपुर के राजेश नामक व्यक्ति से फर्जी थम्ब तैयार कराकर फ्राड करके खाता धारकों का पैसा निकाल लेते थे।

कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट

Suggested News