बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुशांत केस में CBI के खुलासे से क्या गिर जाएगी महाराष्ट्र की सरकार? संबित पात्रा ने ट्वीट कर दिया संकेत

सुशांत केस में CBI के खुलासे से क्या गिर जाएगी महाराष्ट्र की सरकार? संबित पात्रा ने ट्वीट कर दिया संकेत

DESK: सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को सीबीआई को सौपने के बाद क्या कुछ बड़ा होने वाला है. क्या सीबीआई जांच से सुशांत को इंसाफ मिलने के साथ ही क्या महाराष्ट्र सरकार गिरने वाली है. यह चर्चाएं उठनी शुरु हो गई है क्युंकि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसी ओर इशारा किया है. एक्टर सुशांत सिंह राजूपत केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सियासी नुरुकुश्ती शुरू हो गई है.

सीबीआई जांच की मंजूरी के बाद भारतीय जनता पार्टी नेता संबित पत्रा ने उद्धव सरकार पर तंज कसा. संबित पात्रा ने इशारा किया कि जल्द ही महाराष्ट्र सरकार गिरने वाली है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'पहले महाराष्ट्र सरकार सो 'रिया' था, फिर संजय राउत सुशांत परिवार को धो 'रिया' था, अब मुंबई में सरकार रो 'रिया' है, दोस्तों जल्दी ही सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा 'रिया' है. #महाराष्ट्रसरकार_रो_रिया_है.'

वहीं सुशांत के केस को सीबीआई को देने के बाद से ही सभी लोग खुश हैं. बीजेपी के सभी नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह न्याय की जीत है. रविशंकर प्रसाद ने सुशांत के पिता और भाी बहनों की भी तारीफ की उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार की जीत है जो आत्मविश्साव और साहस के साथ उन्होंने यह लड़ाी लड़ी है , अब उम्मीद है कि सुशांत को न्याय मिलेगा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी फैसले पर खुशी जताई और कहा कि अब परिवार को न्याय मिलेगा. आपको बता दें कि कई दिनों से सुशांत के केस को सीबीआई को सौपने की बादत चल रही थी. सभी लोग मांग कर रहे थे और अब सीबीआई इस केस को देखेगी.



Suggested News