बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अकूत सम्पत्ति का मालिक निकला श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, निगरानी की छापेमारी में मिले रूपये और निवेश के कागजात

अकूत सम्पत्ति का मालिक निकला श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, निगरानी की छापेमारी में मिले रूपये और निवेश के कागजात

PATNA : वैशाली के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा जो बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के निवासी हैं। उनके खिलाफ वैध आय के स्रोत से एक करोड़ 6 लाख 40 हज़ार रुपए से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप में निगरानी थाना कांड संख्या 052/2021 दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर दीपक कुमार शर्मा के पटना और मोतिहारी स्थित आवास पर छापेमारी की गई। 

जिसमें उनके आवास से एक करोड़ 75 लाख रुपए नगद, 978 ग्राम सोने के जेवरात, 1180 ग्राम चांदी जिसकी कुल कीमत 45 लाख 53 हजार ₹954 बताई जा रही है। वही पोस्ट ऑफिस और बैंक से संबंध 42 खाता में निवेश के कागजात, एलआईसी के 14 पॉलिसी में निवेश के कागजात, 14 डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड तथा अन्य निवेश के कागजात बरामद हुए हैं। 

तलाशी के दौरान इनके पास से 75 जमीन के खरीद और एग्रीमेंट के कागजात जिसकी कीमत करीब 7 करोड रुपए की बताई जा रही है। उसे बरामद किया गया है। अधिकारी के द्वारा समर्पित वार्षिक संपत्ति विवरण में कई निवेश का उल्लेख नहीं है जिससे और अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

विवेकानंद की रिपोर्ट 

Suggested News