बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानसभा परिसर में गाड़ी रोके जाने पर आगबबूला हुए श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा, सदन के बाहर ही निकाला अपना गुस्सा, कहा - नहीं जाऊंगा अंदर

विधानसभा परिसर में गाड़ी रोके जाने पर आगबबूला हुए श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा, सदन के बाहर ही निकाला अपना गुस्सा, कहा - नहीं जाऊंगा अंदर

PATNA :  दो दिन पहले जिस तरह से बीते दिन विधायकों में नोकझोंक हुई गाली गलौज तक एक दूसरे को दे रहे थे आज एक बार फिर से सदन के बाहर वैसा ही हंगामा देखने को मिला, जब श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा की गाड़ी को पुलिस ने रोक दिया। जिसके बाद वह बुरी तरह के भड़क गए।  वह नीतीश कुमार के पुलिस के साथ जीवेश कुमार भिड़ गए। बेहद गुस्से में दिख रहे बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार काफी आगबबूला देखें कुमार का कहना है कि डीएम और एसपी के कारण मेरी गाड़ी को रोका गया है जब तक के अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक मैं सदन में नहीं जाऊंगा। 

सीएम के काफिले के कारण रोकी गई गाड़ी

दरअसल मंत्री जीवेश से आने से पहले सीएम नीतीश कुमार का काफिला विधानसभा पहुंचा. इसी काफिले के आखिरी में बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान मंत्री जी की गाड़ी को रोक दिया गया. जैसे ही गाड़ी को रोका गया मंत्री जी को गुस्सा आ गया. और उन्होंने सुरक्षाकर्मी को खूब फटकार लगाई. और कहा कि अधिकारी की गाड़ी की वजह से मेरी गाडी कैसे रोकी गई।

बाद में मंत्री जीवेश ने कहा कि जब तक मुझे रोकने वाले सुरक्षाकर्मी जब तक बर्खास्त नहीं होंगे. तब तक वो सदन नहीं जाएंगे. ये लोग बदतमिजी करते है. एसपी और डीएम की गाड़ी जाती है. तो मेरा गाड़ी रोक दिया जाता है


Suggested News