बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लगातार हुई बारिश से छपरा के कई इलाके जलमग्न, खुले नालों में गिरकर दर्जनों लोग जख्मी

लगातार हुई बारिश से छपरा के कई इलाके जलमग्न, खुले नालों में गिरकर दर्जनों लोग जख्मी

CHAPRA : नगर निगम की लापरवाही लोगों की जान लेने के लिए काफी है। छपरा शहर में दर्जनों ऐसे नाले हैं जहां के ढक्कन हटा दिए गए हैं। यहां तक की कई मैनहोल के नालों के ढक्कन भी हटा दिए गए हैं जो की मौत के कारण बन रहे हैं। रविवार को दिन भर हुई बारिश में शहर के विभिन्न सड़कों पर करीब 2 से 3 फीट जलजमाव हो गया था। ऐसे में न तो मेन होल का पता चल रहा था और ना ही खुले नालों की जानकारी लोगों को हो पा रही थी।   

दनादन बाइक सवार और साइकिल सवार इन गड्ढों में गिर रहे हैं। 4 घंटे के अंदर 20 से अधिक घटनाएं केवल गुदरी चौक पर हो चुकी है। जानकारी हो कि इसके पहले नगर निगम आयुक्त ने नालो को ढकने के लिए कर्मियों को आदेश दिया था पर उनके आदेश को कर्मियों ने ठेंगा दिखा दिया है।

बताते चलें की इसके पहले राजधानी पटना में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। जहाँ रातभर हुई बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया था। यहाँ तक की माननीयों का इलाका भी डूब गया था। नगर निगम के तमाम दावे के बावजूद पटना के लगभग सभी इलाकों में जलजमाव हो गया। हालाँकि अब दावा किया जा रहा है की अब सभी इलाकों से पानी निकाल दिया गया है।

छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट


Suggested News